सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भीड़ द्वारा एक मंदिर में तोड़-फोड़ की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बांग्लादेश का बताकर शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो को सपना तोमर नामक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, “बांग्लादेश में महिलाएं गणपति मंदिर गईं.. वहां मुस्लिम लोगों ने क्या किया देखिए, अभी समय नहीं बीता है, एकजुट हो जाओ, ये जाति किसी की नहीं होगी, हमारे भारत में, हमारे महाराष्ट्र में, हमारे जिले में, हमारे गांव में , सभी मुसलमान एक जैसे हैं।”
वहीं इस वीडियो को बांग्लादेश के मंदिर में तोड़-फोड़ का बताते हुए कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश का नहीं है। यह वर्ष 2021 में पाकिस्तान के एक मंदिर में तोड़-फोड़ करने की घटना का है। 5 अगस्त 2021 को Hindustan Times के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो के साथ एक रिपोर्ट अपलोड की गई है।
वहीं इस घटना के संदर्भ में हमें TOI और Indian Express सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पाकिस्तान के भोंग शहर में एक हिंदू मंदिर पर उन्मादी भीड़ ने हमला किया। दो दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने सिद्धिविनायक मंदिर में तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट में एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि भीड़ द्वारा बुरी तरह क्षतिग्रस्त किए गए एक हिंदू मंदिर को मरम्मत के बाद उसे हिंदू समुदाय को सौंप दिया गया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का नहीं है। यह पाकिस्तान के भोंग शहर में वर्ष 2021 में एक मंदिर में भीड़ द्वारा की गई तोड़-फोड़ का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।