सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाजार में एक शख्स द्वारा कुछ महिलाओं के साथ मारपीट किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में बुर्का नहीं पहनने पर हिन्दू महिलाओं का पीछा किया जा रहा है और उनकी पिटाई की जा रही है।
वीडियो शेयर करते हुए सनातनी हिन्दू राकेश नामक यूजर ने लिखा, “बांग्लादेश में बुर्का न पहनने पर हिंदू लड़कियों का पीछा किया जा रहा है और उनकी पिटाई की जा रही है। In Bangladesh, Hindu girls are being chased and beaten for not wearing burqa. इस धरती को नर्क बनाने के लिए ही इन्हें भेजा गया है। हो सकता है ये भारत मे भी भविष्य मे आपकी अगली पेढी को देखने मिले. अभी भी समझे नही तो आप”
वहीं इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि वायरल वीडियो पर Islamic Media TV Tabakpur लिखा था। इसके बाद हमारी टीम ने फेसबुक पर इसे सर्च किया। यह वीडियो हमें Islamic Media TV के पेज पर 30 अगस्त को पोस्ट मिला, जिसे ढाका के श्यामोली चौराहे का बताया गया है।
इसके बाद हमारी टीम ने इस घटना के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें बंगाली भाषा में प्रकाशित Kaler Kantho, Our News BD और jaijaidinbd सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसमें बताया गया है, “राजधानी ढाका के अलग-अलग इलाकों में फ्लोटिंग सेक्स वर्कर्स की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। पीड़ित यौनकर्मियों की शिकायत है कि अलग-अलग इलाकों में कुछ युवक उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर बुर्का नहीं पहनने पर हिन्दू महिलाओं की पिटाई का भ्रामक दावा किया गया है। बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो ढाका में सेक्स वर्कर्स की पिटाई का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।