सोशल मीडिया पर अंग्रेजी अखबार की एक न्यूजकटिंग वायरल हो रही है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोटो लगा है और हेडलाइंस में लिखा है, Americans are asking Rahul from India or Pakistan? इस खबर की डेटलाइन में सैन फ्रांसिस्को, 31 मई, एजेन्सीज लिखा है। यूजर्स इस न्यूजकटिंग को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अमेरिकन राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठा रहे हैं ओर इस पर सैन फ्रांसिस्को के एक अखबार ने लेख भी प्रकाशित किया है।
Baba Banaras™ नामक एक यूजर ने इस न्यूजकटिंग को शेयर कर लिखा, “राहुल गांधी अमेरिका में हैं और अमेरिकी पूछ रहे हैं कि राहुल गांधी भारत से हैं या पाकिस्तान से? जी हां, एक अमेरिकी अखबार की हेडलाइन देखिए। दरअसल, जिस तरह से राहुल गांधी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान लगातार भारत की आलोचना और चीन की तारीफ कर रहे हैं, उससे लोग सवाल पूछने लगे हैं कि राहुल भारत से हैं या पाकिस्तान से।” (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी अखबार की कटिंग शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां, यहां, यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें सैन फ्रांसिस्को से प्रकाशित किसी भी अखबार में राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वाली ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। वायरल न्यूजकटिंग को गौर से देखने पर हमने पाया कि न्यूजकटिंग के लेख में कई गलतियां है। जैसे, कोई टेक्स्ट छोटा है, तो कोई बड़ा है। जबकि वायरल न्यूजकटिंग की लाइनें भी आगे पीछे हो रही हैँ, अर्थात इस न्यूज कटिंग का टेक्स्ट अलाइनमेंट भी ठीक नहीं है। जिससे यह प्रतीत होता है कि किसी दूसरी लैंग्वेज की न्यूजकटिंग को गूगल ट्रांसलेट की मदद से ट्रांसलेट किया गया है।
आगे की पड़ताल में हमने पहले इस इंग्लिश की न्यूजकटिंग को हिंदी में गूगल ट्रांसलेट किया और बाद में हमने एक्स पर ‘अमेरिकी पूछ रहे हैं कि राहुल भारत से हैं या पाकिस्तान से’ सर्च किया। हमें 5 जून 2023 का @INDVivekPandey_ नामक यूजर का एक ट्वीट मिला, जिसमें लिखा था, “अमेरिकी पूछ रहे हैं की राहुल भारत के है या पाकिस्तान को? प्रश्न तो सही है।” इसमें हिंदी के अखबार की न्यूजकटिंग भी लगी थी। जिसका टेक्स्ट उचित प्रकार से लिखा गया था और इस टेक्स्ट में कोई अलाइनमेंट की गलतियां नहीं थी। फिर हमने हिंदी ट्रांसलेशन वाली न्यूजकटिंग और जून 2023 में @INDVivekPandey_ की हिंदी न्यूजकटिंग को कम्पेयर किया। इस पर हमने पाया कि दोनो के टेक्स्ट समान हैं। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वायरल इंग्लिश न्यूजकटिंग हिंदी न्यूजकटिंग से ट्रांसलेट की गई है।
हमारी टीम ने विवेक पांडेय द्वारा जून 2023 में शेयर की गई हिन्दी न्यूज कटिंग की हेडलाइंस “अमेरिकी पूछ रहे, राहुल भारत के हैं या पाकिस्तान के” को गूगल पर सर्च किया। हमें इस हेडलाइंस के साथ प्रकाशित कोई खबर नहीं मिली। इसलिए 2023 में शेयर किए गए वायरल हिन्दी न्यूज कटिंग की सत्यता पर भी सवाल हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा वायरल इंग्लिश न्यूजकटिंग ट्रांसलेट करके बनाई गई है। हमारी जांच में सैन फ्रांसिस्को में राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वाली प्रकाशित कोई न्यूज नहीं मिली। इसलिये यूजर्स का दावा फेक है।