असदुद्दीन औवेसी को फ्लाइट में नमाज पढ़ता देख हिंदू महिला ने गाया शिवभजन?

फैक्ट चेकः क्या असदुद्दीन औवेसी को फ्लाइट में नमाज पढ़ता देख हिंदू महिला ने गाया शिवभजन? नहीं, ये दावा भ्रामक है।

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर दो अलग अलग वीडियो क्लिप को एक साथ शेयर किया जा रहा है। इन दोनों क्लिप्स में से एक में देखा जा सकता है कि एक महिला फ्लाइट के अन्दर शिवभजन गा रही है, जबकि दूसरी क्लिप में असदुद्दीन औवेसी हवाई जहाज की सीट पर बैठे हुए नमाज पढ़ रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इन दोनों क्लिप्स को एक दूसरे से संबंधित बताते हुए दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम व्यक्ति को फ्लाइट में नमाज पढ़ता देख एक हिंदू महिला ने भजन गाना शुरु कर दिया।
 

एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “एक मुस्लिम व्यक्ति अपनी सीट पर बैठकर नमाज़ पढ़ रहा था और इस महिला ने गुस्सा होकर ऐसा करना शुरू कर दिया। ज़रा सोचिए कि उसके अंदर कितनी ज़हरीली और असहिष्णुता भरी हुई है। मोदी ने 10 सालों में हिंदुओं के साथ यही किया है।”
 

 Link

इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक

DFRAC ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दोनो वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर अलग- अलग रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें औवेसी के नमाज पढ़ने वाला वीडियो Hyderabadnews Urdu नामक यूट्यूब चैनल पर 26 अगस्त 2019 को अपलोड मिला, जिसमें बताया गया है कि असदुद्दीन ओवैसी ने सफर के दौरान विमान में नमाज अदा की।

 Link

इसके अलावा हमने पाया कि फ्लाइट में महिला के भजन गाने वाला दूसरा वीडियो मार्च 2024 में एक यूजर द्वारा शेयर कर बताया गया है कि फ्लाइट में एक महिला ने स्वाभाविक ही भजन गाना शुरू कर दिया। इस यूजर ने वीडियो के साथ यह उल्लेख नहीं किया है कि महिला ने मुस्लिम शख्स के नमाज पढ़ने के बाद भजन गाना शुरु कर दिया था।
 

  Link

   Link

निष्कर्ष 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा एक मुस्लिम को नामज पढ़ता देख महिला के भजन गाने का भ्रामक दावा किया है। असदुद्दीन औवेसी के फ्लाइट में नमाज पढ़ने का वीडियो 2019 का है। जबकि महिला के भजन गाने का वीडियो एक अन्य फ्लाइट का मार्च 2024 का है। इन दोनों वीडियो का एक-दूसरे से कोई वास्ता नहीं है।