सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान खूब वायरल है। इस वीडियो में खड़गे को यह कहते सुना जा सकता है, “कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं आपको मालूम? कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस के, आलमारी तोड़ के, पूरा पैसा निकाल के बाहर सब लोगों को बांट रहे हैं। मुसलमानों को बांट रहे हैं। जिनके बच्चे ज्यादा हैं उनको ज्यादा मिलेगा। भाई, आपके पास बच्चे नहीं हैं तो मैं क्या करूं?”
खड़गे के इस बयान को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस वीडियो में साफ तौर पर कह रहा है, कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस के अलमारी तोड़ के पैसा निकाल के मुसलमानों को बांटेंगे जिनके बच्चे ज्यादा हैं। और हिंदुओं के बच्चे कम हैं तो इसमें मैं क्या करूं”
खड़गे के इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमने पाया कि मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान लोकसभा चुनावों के दौरान 3 मई 2024 का है, जिसे कांग्रेस आधिकारिक यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। खड़गे का यह वीडियो गुजरात के अहमदाबाद में एक जनसभा के संबोधन का है। खड़गे के बयान को 31 मिनट 50 सेकेंड पर सुना जा सकता है।
मल्लिकार्जुन खड़गे अपने संबोधन में कांग्रेस के मेनिफेस्टो की बात करते हैं। वह हिस्सेदारी न्याय और जाति जनगणना की बात करते हैं। इसके बाद वह कहते हैं, “तो मोदी साहब झट से बोले, कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं आपको मालूम? कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस के, आलमारी तोड़ के, पूरा पैसा निकाल के बाहर सब लोगों को बांट रहे हैं। मुसलमानों को बांट रहे हैं। जिनके बच्चे ज्यादा हैं उनको ज्यादा मिलेगा। भाई, आपके पास बच्चे नहीं हैं तो मैं क्या करूं?”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का अधूरा बयान शेयर किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।