सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की एक फोटो वायरल है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि टाइम्स स्क्वायर पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि की फोटो लगी है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो के साथ दावा कर रहे हैं कि टाइम्स स्क्वायर पर स्टालिन की यह फोटो उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान लगी है।
इस फोटो को शेयर करते हुए आईपी सिंह नामक यूजर ने लिखा, “आज न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री MK स्टालिन की आदम कद तस्वीर छाई हुई है। भक्त ध्यान से देख लें।”
वहीं इस तस्वीर को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि टाइम्स स्क्वायर पर स्टालिन की फोटो एडिटेड है। ओरिजिनल फोटो में देखा जा सकता है कि स्टालिन और उदयनिधि की तस्वीर नहीं है।
ओरिजिनल फोटो को एक वेबसाइट पर 2 जनवरी 2015 को पोस्ट किया गया है।
वहीं ओरिजिनल तस्वीर को समय समय पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि टाइम्स स्क्वायर पर स्टालिन की एडिटेड फोटो शेयर की जा रही है। ओरिजिनल फोटो में देखा जा सकता है कि स्टालिन की फोटो नहीं है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।