सोशल मीडिया पर रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की गई है। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि पत्रकार अजित अंजुम अखबारों में छपे राज्य सरकार के विज्ञापनों में दर्शाए गए विकासकार्यों का जिक्र करते हैं, जिस पर दीपेंद्र हुड्डा अपनी सहमति जताते हैं।
इस वीडियो क्लिप को शेयर कर बीजेपी हरियाणा के हैंडल से लिखा गया है, “लौट के बुद्धु घर को आए. दीपेंद्र हुड्डा ने भी मान लिया है कि भाजपा सरकार में हरियाणा नॉनस्टॉप विकास कर रहा है। दीपेंद्र हुड्डा जी ये बात अपने पिता जी और पूरी कांग्रेस पार्टी को भी समझा दीजिए। सिर्फ आप ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा की जनता भी हरियाणा के इस विकास के दौर को देख रही है, इसीलिए तो 1 अक्टूबर को जनता तीसरी बार कमल का फूल खिलाने जा रही है।”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए पत्रकार अजित अंजुम के यूट्यूब चैनल पर दीपेंद्र हुड्डा का इंटरव्यू देखा। इस इंटरव्यू में 17.22 मिनट से वायरल हिस्सा शुरु होता है। इस वीडियो में दीपेंद्र हुड्डा का जवाब 18.30 मिनट से शुरु होता है।
हुड्डा ने व्यंग्यात्मक लहजे में अजित अंजुम के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं सहमत हूं’। दीपेंद्र हुड्डा यहां बीजेपी के नॉनस्टॉप हरियाणा के नारे पर तंज कसते हैं। अपने जवाब को और ज्यादा विस्तार देते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नॉनस्टॉप, क्राइम में नॉनस्टॉप, नशे में नॉनस्टॉप, किसान के उत्पीड़न में नॉनस्टॉप, गरीब के उत्पीड़न में नॉनस्टॉप, हरियाणा के युवाओं का विदेशों में पलायन पर नॉनस्टॉप और सभी वर्गों पर लाठीचार्ज में हरियाणा नॉनस्टॉप है। इसके अलावा दीपेंद्र और भी कई मुद्दों पर हरियाणा सरकार पर तंज कसते हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर दीपेंद्र हुड्डा के इंटरव्यू का अधूरा क्लिप शेयर किया गया है। इंटरव्यू का पूरा हिस्सा सुनने पर सामने आता है कि हुड्डा ने बीजेपी के नॉनस्टॉप हरियाणा के नारे पर तंज कसा है। इसलिए बीजेपी हरियाणा सहित तमाम यूजर्स का दावा भ्रामक है।