सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसवालों के सामने एक युवक की भीड़ द्वारा पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तमिलनाडु के एक जिहादी ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जब वह जिहादी तेलंगाना के एक थाने में प्रवेश कर रहा था, तभी हिन्दुओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस वीडियो को शेयर करते हुए हम लोग We The People नामक यूजर ने लिखा, “तमिलनाडु के एक जिहादी ने हिंदवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे थे, उसे तेलंगाना के एक पुलिस स्टेशन में प्रवेश करते हुए पाया गया, हिंदुओं ने उसे थाने से बाहर खींच लिया और पुलिस के सामने पीटा।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस घटना के संदर्भ में 2 फरवरी 2023 को प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। ‘द न्यूज मिनट’ की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के विकाराबाद जिले के यलाल में 31 जनवरी 2023 को शिव माला पहने एक भीड़ ने 26 वर्षीय दलित व्यक्ति पर बेरहमी से हमला किया। पीड़ित मेटली नरेश, यलाल मंडल के देवनूर गांव का निवासी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि यह यह घटना व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई।
वहीं कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी आपसी विवाद में भीड़ द्वारा दलित युवक की पिटाई की बात कही गई है।
इस वीडियो को पत्रकार चरन तेजा ने भी 1 फरवरी 2023 को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, यह 31 जनवरी 2023 को तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो है। यह युवक तमिलनाडु का नहीं, बल्कि तेलंगाना के विकराबाद जिले के देवनूर गांव का रहने वाला है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।