सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब सड़क की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों सिरों पर सिर्फ टायरों के चलने जितना ही तारकोल डाला गया है। जबकि बीच के हिस्से में सिर्फ मिट्टी पड़ी है। यूजर्स इस फोटो को शेयर कर केंद्र सरकार पर तंज कस रहे हैं।
I-N-D-I-A नामक यूजर ने लिखा, “ऐसे सड़क मोदी सरकार ही बना सकती है।”
वहीं कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने इस फोटो को शेयर कर लिखा, “इस राज में केवल टायर जितनी चौड़ी ही सड़क बनती है क्या?”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस तस्वीर के साथ अक्टूबर 2023 में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें इसे बुल्गारिया की राजधानी सोफिया की एक सड़क का बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी सोफिया के प्रतिष्ठित ड्रैगलवेत्सी क्वार्टर की एक सड़क की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। “नेन्को बाल्कन्स्की” सड़क पर, डामर केवल मार्ग के दोनों सिरों पर बिछाया गया है, जो सिर्फ किसी वाहन के टायरों के लिए ही गुजरने के लिए पर्याप्त है।
इसके अलावा एक फेसबुक यूजर ने भी इस फोटो को 13 अक्टूबर 2023 को शेयर करते हुए इसे बुल्गारिया के ड्रैगलवेत्सी का बताया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल सड़क की तस्वीर भारत की नहीं है। यह फोटो बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में बनाई गई एक सड़क का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।