सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को पश्चिम बंगाल की रेप पीड़िता का आखिरी वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि रेप पीड़िता का यह वीडियो आखिरी सांस लेते वक्त उनकी मां के लिए है। इस वीडियो को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमने पाया कि इस वीडियो के साथ कई अन्य यूजर्स ने “Original video create by- Zeenat Rahman” लिखा है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि इस वीडियो को जीनत रहमान नामक यूजर ने बनाया है।
वहीं हमारी टीम ने पश्चिम बंगाल की रेप पीड़िता का आखिरी सांस लेते वक्त मां के लिए वीडियो के बनाने के संदर्भ में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, “पीड़िता, जो पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, सुबह करीब 11.30 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल में बेहोशी की हालत में मिली। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।”
इसके अलावा बारीकी से जांच करने पर हमने यह भी पाया कि जिस फोटो को रेप पीड़िता का बताते हुए उसके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया गया है, उस फोटो में दिख रही लड़की और वायरल वीडियो में दिख रही लड़की का चेहरा मेल नहीं खाता है। दोनों अलग-अलग प्रतीत होती दिखाई पड़ रही हैं। भारतीय कानून के तहत रेप पीड़िता की पहचान उजागर करना अपराध है, इसलिए हमारी टीम द्वारा दोनों तस्वीरों के बीच तुलनात्मक ग्राफ प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल की रेप पीड़िता का आखिरी नहीं है, यह वीडियो किसी महिला द्वारा बनाया गया प्रतीत होता है। इसके अलावा रेप पीड़िता का आखिरी सांस लेते वक्त वीडियो बनाने के संदर्भ में हमें कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली।