सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों के साथ एक महिला माइक पर अपना भाषण दे रही है। अपने भाषण के दौरान वह महिला रो पड़ती है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे बांग्लादेश की हिंदू महिला का बता रहे हैं और महिला के रोने के पीछे वजह मुस्लिमों द्वारा बांग्लादेश छोड़ने या इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने को बता रहे हैं।
Jitendra pratap singh नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“बांग्लादेश से वीडियो। हिंदू महिलाएं रो रही हैं क्योंकि वे कह रही हैं कि या तो धर्म परिवर्तन कर लो या बांग्लादेश छोड़ दो। वे अपने घरों से दूर कहां जाएंगी। दुनिया क्या आप उनका दर्द सुन और महसूस कर सकते हैं?”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें rtvonline, songbadprokash और bangladeshtimes सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। songbadprokash की 1 अगस्त 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकप्रिय अभिनेत्री अजमेरी हक बधोन ने चल रहे कोटा सुधार आंदोलन में छात्रों के साथ खड़े होने की घोषणा की। गुरुवार (1 अगस्त) सुबह शोबिज सितारों ने राजधानी के फार्मगेट पर ‘विजुअल मीडिया आर्टिस्ट सोसाइटी’ के बैनर तले एक विरोध रैली आयोजित की। बधोन ने इस दौरान कहा, ”छात्रों के साथ अन्याय और उत्पीड़न किया गया है। लोकतांत्रिक देश में जिस तरह से बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां हो रही हैं, लोगों को गोली मारकर हत्या की जा रही है। यह किसी राज्य व्यवस्था का प्रतिबिंब नहीं हो सकता। एक्ट्रेस ने हसीना सरकार से मांग की कि छात्रों के साथ हुए अन्याय की निष्पक्ष जांच हो और इसमें शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।”
इसके अलावा हमें Barta24 के यूट्यूब चैनल पर भी अभिनेत्री अजमेरी हक बधोन का 1 अगस्त 2024 को अपलोड वीडियो मिला। जिसमें उनके द्वारा दी गई पूरी स्पीच को सुना जा सकता है। वहीं rtvonline की रिपोर्ट में बताया गया है कि छात्र आरक्षण सुधार आंदोलन को लेकर आम लोगों के साथ-साथ मशहूर हस्तियां भी मैदान में उतर आई हैं। छात्रों की 9 सूत्री मांग के साथ एकजुटता जताते हुए विजुअल मीडिया आर्टिस्ट समुदाय ने विरोध प्रदर्शन और रैली निकाली। अभिनेत्री अज़मेरी हक बधोन गुरुवार (1 अगस्त) को बारिश की परवाह किए बिना फार्मगेट इलाके में दिखाई दीं। छात्रों की ओर से बोलते हुए वह फूट-फूट कर रो पड़ीं। रैली में माइक थामे और रोते हुए बंधन ने कहा, “मेरा 12 वर्ष का बच्चा है।” हम इस तरह शांति से नहीं रह सकते। देश में हो रही हिंसा, और छात्रों की गिरफ्तारियों पर रोक लगनी चाहिए। हमें राज्य से न्याय चाहिए।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यूजर्स का दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला बांग्लादेशी एक्ट्रेस अजमेरी हक बधोन हैं, न कि कोई हिंदू महिला। यह वीडियो 1 अगस्त का है, जब छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए अभिनेत्री बधोन प्रदर्शन में शामिल हुई थीं और बांग्लादेश की स्थिति पर स्पीच देते समय वह भावुक हो गई थीं। इस वीडियो का हिंदू महिला और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने से कोई लेना देना नहीं है।