सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक फोटो शेयर कर दावा किया गया है कि फोटो में दिख रही महिला बेल्जियम की है और उसके साथ पाकिस्तान में 5 दिन तक रेप किया गया है।
@JaipurDialogues नामक एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “बेल्जियम की महिला को पाकिस्तानी जिहादियों ने 5 दिनों तक बांधकर बलात्कार किया। लेकिन पश्चिम इस पर प्रकाश नहीं डालेगा, यह उनके हित में नहीं है।” (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें पाकिस्तानी अखबार dawn की 21 मार्च 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें यही वायरल फोटो लगा है, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जिला एवं सत्र अदालत ने चेक गणराज्य की एक मॉडल को पिछले वर्ष लाहौर से अबू धाबी को नशीले पदार्थ की तस्करी का प्रयास करने के जुर्म में आठ वर्ष और आठ महीने की जेल की सजा सुनाई है। फैसला सुनाए जाने के बाद चेक गणराज्य की मॉडल टेरेज़ा ह्लुस्कोवा फूट-फूट कर रोने लगीं। न्यायाधीश ने मॉडल पर 113,000 पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 21 वर्षीय चेक मॉडल 10 जनवरी, 2018 को लाहौर से अबू धाबी को 8.5 किलोग्राम नशीले पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। तब उन्हें लाहौर के अल्लामा इक़बाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा mirror.co.uk ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है। इसमें बताया गया है कि 2019 में, मॉडल को आठ साल और आठ महीने जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन कई अपीलों के बाद 2022 में उसे रिहा कर दिया गया था।
आगे की पड़ताल के लिए हमारी टीम ने ‘पाकिस्तान में बेल्जियन महिला के साथ रेप’ सर्च किया, हमें arynews की 14 अगस्त 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि इस्लामाबाद में एक विदेशी महिला के साथ पांच दिनों तक कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान तमीजुद्दीन के रुप में हुई है, इस्लामाबाद पुलिस ने बताया है कि पीड़िता 28 वर्षीय विदेशी महिला बेल्जियम की है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यूजर द्वारा फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। यह फोटो चेक गणराज्य की मॉडल का है, जिसे 10 जनवरी, 2018 को तस्करी के आरोप में लाहौर के अल्लामा इक़बाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। यह रेप पीड़ित बेल्जियन महिला का फोटो नहीं है।