सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स की भीड़ द्वारा पिटाई की जा रही है। इस वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, “धन्यवाद, राजस्थान में भगवा झंडा उतारने वाले कांग्रेसी विधायक अब्दुल और उसके साथियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।”
इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स भी भगवा झंडा उतारने पर मुस्लिम शख्स की पिटाई का दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमने पाया कि इस वीडियो को कई यूजर्स द्वारा 6 अप्रैल 2018 में पोस्ट किया गया था। ‘राजेश आदिवासी’ नामक एक एक्स यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया था कि गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक रामकेश मीणा के साथ युवाओं ने मिलकर मार पीट की और आन्दोलन से बाहर कर दिया।
वहीं इस वीडियो के संदर्भ में हमें ‘न्यूज-18 हिन्दी राजस्थान’ की 7 अप्रैल 2018 की एक खबर मिली। इस खबर के मुताबिक एससी एसटी अधिनियम में बदलाव के विरोध में 2 अप्रैल को किए गए भारत बंद के दौरान सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी कस्बे में बवाल हुआ था। गंगापुर सिटी में उपद्रवियों ने जगह जगह पत्थरबाजी और आगजनी भी की थी। इस दौरान रामकेश मीणा उपद्रवियों को समझाने के लिए पहुंचे थे, मगर उपद्रवियों ने रामकेश मीणा की एक नहीं सुनी बल्कि आक्रोशित भीड़ ने रामकेश मीणा पर ही हमला कर दिया। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राजस्थान में कांग्रेस के मुस्लिम विधायक अब्दुल द्वारा भगवा झंडा उतारने का दावा गलत है। वायरल वीडियो पूर्व विधायक रामकेश मीणा का अप्रैल 2018 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।