सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्लैट की दीवारों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैं। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के अवंतिका C ब्लॉक में एक मुस्लिम युवक ने स्थानीय फ्लैट की दीवारों पर पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे और एक समुदाय के बच्चों के क़त्लेआम की लाइनें लिखी हैं।
Modified_Hindu9 नामक एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “देखिए उनके कितने खौफनाक इरादे हैं, और यह न सिर्फ हिंदुओं से बल्कि भारत से कितनी नफरत करते हैं। देश की राजधानी दिल्ली के अवंतिका के सी ब्लॉक में एक मुस्लिम ने अपने बिल्डिंग के चारों तरफ और अपने फ्लैट में जगह-जगह पाकिस्तान जिंदाबाद लांग लिव पाकिस्तान के नारे जगह-जगह लिखा और काफीर लोगों को मारेंगे सिर्फ दो कौम रहेगी या तो हम या काफीर लिखा। और जब इसे पुलिस ने पकड़ा तब ये कह रहा है कि मुझे पाकिस्तान से मोहब्बत है और यह हिंदुओं के छोटे-छोटे बच्चों को मारेगा काफिरों को मारेगा। अब आप अंदाजा लगाइए कि ये लोग कितने खतरनाक हो चुके हैं। #JihadiKaum #JihadiCrimes”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर इसी तरह के दावे किये। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें amarujala.com की 04 अगस्त 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के रोहिणी जिला के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके में एक फ्लैट में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने के बाद तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही आस पास के काफी लोग उस फ्लैट के पास जमा हो गए। लोगों ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। उस फ्लैट में एक युवक मिला। जिसने दीवारों पर पाकिस्तान लॉन्ग लिव, पाकिस्तान जिंदाबाद और कत्लेआम की बातें लिखी थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। जिला पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि युवक मुस्लिम नहीं है। साथ ही पता चला है कि वह परिवार से अलग इस फ्लैट में रहता है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने उसके परिवार वालों से संपर्क किया है। पुलिस ने आरोपी के कमरे में लगी आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर को अपने कब्जे में ले लिया है।
इसके अलावा newsx के मुताबिक, रोहिणी के अवंतिका इलाके में स्थानीय घर की दीवार पर पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लिखने वाले संदिग्ध की पहचान 64 वर्षीय जसवंत के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया है। शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि जसवंत मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स का दावा भ्रामक है, ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ लिखने वाला आरोपी 64 वर्षीय जसवंत है और वह मुस्लिम नहीं है।