सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक घर की बाउंड्री में अचानक से पानी का स्तर बढ़ने लगता है और कुछ ही पल में वह घर पूरी तरह से डूब जाता है। यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पानी की भयावहता का यह वीडियो केरल के वायनाड का है। दरअसल केरल के वायनाड में 29-30 जुलाई की रात भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में भारी तबाही देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 341 पहुंच गई है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी क्षति पहुंची है।
Adityakmrsingh नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, केरल के वायनाड में ख़ौफनाक दृश्य। #WayanadLandslide #WayanadDisaster #Wayanad
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर इसी तरह का दावा किया है, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें न्यूज आउटलेट @china_epoch के ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो मिला, वीडियो के बारे में लिखा गया है, “16 जून, 2024 को, मीझोउ शहर के पिंगयुआन काउंटी के हुआंगटियन गांव में अचानक बाढ़ का पानी भर गया। सीसीटीवी कैमरों ने पिंगयुआन काउंटी के झांगयान गांव में एक यार्ड में बाढ़ आने की प्रक्रिया को कैद किया, जिसमें दिखाया गया कि स्थानीय जल स्तर तीन घंटे में दो मीटर बढ़ गया। अधिकारियों ने घोषणा की कि 21 जून को 15:00 बजे तक, मीझोउ शहर के पिंगयुआन काउंटी में भारी वर्षा की आपदा के कारण कुल 38 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग लापता हो गए।”
इसके अलावा हमें aboluowang की एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है, “ग्वांगडोंग के मीझोउ में भारी बारिश के कारण कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है और दो लापता हैं। बताया जा रहा है कि जलाशय से बाढ़ के पानी के निकलने की सूचना समय पर न मिलने के कारण भारी जनहानि हुई है। पिंगयुआन काउंटी के एक आंगन में बाढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि वीडियो वायनाड लैंडस्लाइड का नहीं है। वायरल वीडियो चीन के पिंगयुआन काउंटी के झांगयान गांव में एक यार्ड में बाढ़ का पानी भर जाने का है।