सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की एक तस्वीर फेसबुक पर जमकर शेयर की गई है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि शेख हसीना की सेना के तीनों प्रमुखों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय उच्चायुक्त भी शामिल थे।
रियादुल इस्लाम नामक यूजर ने बंगाली भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, “तीन सेना प्रमुखों सहित इतनी महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय उच्चायुक्त क्यों हैं? #AnimalLeague जानवरों के बच्चों से जानना चाहते हैं?”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। यह तस्वीर ‘बांग्लादेश आवामी लीग’ के फेजबुक पेज पर पर मिली, जिसके साथ बताया गया है, “बंगबंधु की बेटी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश की समग्र सुरक्षा स्थिति पर प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार, तीन बलों के प्रमुख, कैबिनेट सचिव और सशस्त्र बलों के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर से मुलाकात की।”
इसके बाद हमारी टीम ने बांग्लादेश के सुरक्षा सलाहकार के बारे में सर्च किया। हमें जानकारी मिली कि रिटायर्ड मेजर जनरल तारिक अहमद सिद्दीकी, बांग्लादेश के सुरक्षा सलाहकार हैं।
तारिक अहमद सिद्दीकी के बारे में कुछ और सर्च करने पर हमने पाया कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2022 में तारिक अहमद सिद्दीकी के साथ एक फोटो एक्स पर पोस्ट किया है।
वहीं भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी के साथ भी तारिक सिद्दीकी की फोटो के साथ न्यूज प्रकाशित की गई है।
वहीं बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा हैं। उन्होंने 21 सितंबर 2022 को बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त का पदभार ग्रहण किया था।
यहां दिए कोलाज में आप देख सकते हैं कि PM शेख हसीना की बैठक में भारतीय उच्चायुक्त नहीं, बल्कि बांग्लादेश के सुरक्षा सलाहकार तारिक अहमद सिद्दीकी शामिल थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का यह दावा गलत है कि बांग्लादेश की PM शेख हसीना की सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक में भारतीय उच्चायुक्त शामिल थे।