सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और एक्स पर विचलित कर देने वाला एक हिंसक वीडियो वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर एक शख्स धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर देता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मुंबई में मुस्लिमों ने बजरंग दल के नेता अरविंद वैद्य की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मुंबई में बजरंग दल कार्यकर्ता धर्म रक्षक बहादुर अरविंद वैद्य की रात में मौत हो गई, उन्हें मुस्लिम जिहादियों ने मार डाल वे हिंदू धर्म के रक्षक थे। उन्हें सड़क पर मार दिया गया। अगर यह बजरंग दल का कार्यकर्ता है। तो सरकार इस विधर्मी को ऐसी ही कटवाए इसको दर्द का अहसास कराएं या सामना।”
वहीं इस वीडियो को अरविंद वैद्य की हत्या बताते हुए कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस वीडियो के संदर्भ में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक YSRCP नेता राशिद की शेख जिलानी नामक युवक ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी।
वहीं आज तक की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि जिलानी ने आपसी रंजिश में राशिद की हत्या की थी।
इसके अलावा अमर उजाला की एक रिपोर्ट में इस घटना पर YSRCP प्रमुख जगन मोहन रेड्डी का बयान प्रकाशित किया है। जगन ने कहा, “मैं राशिद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिनकी विनुकोंडा में टीडीपी कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी। सरकार विपक्ष को दबाने के लिए जघन्य कृत्यों में लिप्त है। मैं चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी देना चाहता हूं कि सत्ता स्थायी नहीं है और उन्हें अपने हिंसक तरीकों को छोड़ देना चाहिए।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यह घटना मुबई की नहीं है। यह आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले की घटना है। इस घटना में मृतक राशिद और हत्या का आरोपी शेख जिलानी दोनों मुस्लिम हैं। इसलिए यूजर्स का यह दावा गलत है कि मुंबई में बजरंग दल के कार्यकर्ता अरविंद वैद्य की मुस्लिमों ने हत्या कर दी।