सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केरल के कोझिकोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 की एक दुकान पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी थी। दुकानदार ने पीएम मोदी की तस्वीर को कागज से ढंक दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दुकानदार का लाइसेंस कैंसिल किए जाने की मांग कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “हिंदुओं इस दुकानदार का लाइसेंस कैंसल होना चाहिए प्लेटफार्म नंबर 4, कोझिकोड (केरल) रेलवे स्टेशन @RailMinIndia @GMSRailway @AshwiniVaishnaw कृपया संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें यहां भारतीय प्रधानमंत्री की तस्वीर रखना मना है? दुकान के मालिक ने प्रधानमंत्री की तस्वीर को कागज़ से ढक दिया है। इस संदेश को तब तक प्रसारित करें जब तक यह संबंधित व्यक्ति और रेल मंत्रालय तक न पहुंच जाएं रेल मंत्रालय से निवेदन हैं, इस विषय का गंभीरता पूर्वक जांच करें एवं दोषी पर उचित कार्रवाई करें”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम को वायरल तस्वीर के संदर्भ में दक्षिण रेलवे के पलक्कड़ डिवीजन के ऑफिशियल @X हैंडल @DRMPalghat से किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें बताया गया है कि वायरल फोटो पुराना है और PM की तस्वीर को चुनाव आचार संहिता की वजह से ढंका गया था।
@DRMPalghat ने उसी स्टॉल की फोटो शेयर किया है, जिसमें PM मोदी की तस्वीर देखी जा सकती है। @DRMPalghat पोस्ट में लिखा, “यह एक पुरानी तस्वीर है, जिसे चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुसार ढक दिया गया था। कालीकट स्टेशन पर PF-4 पर वर्तमान OSOP स्टॉल की छवि इसके साथ संलग्न है। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद” (हिन्दी अनुवाद)
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान की पुरानी तस्वीर शेयर की गई है, जब आदर्श चुनाव आचार संहिता की वजह से PM मोदी की तस्वीर को ढक दिया गया था।