सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर भारत के प्रसिद्ध गायक कुमार सानू के स्टेज परफॉरमेंस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुमार सानू को फिल्म “फूल और अंगार” का गाना “धीरे धीरे दिल तेरा चुराएंगे” की तर्ज यह गाते हुए सुना जा सकता है कि “इमरान खान को आजाद कराएंगे, वजीर-ए-आजम बनाएंगे”
कुमार सानू के इस वीडियो को पाकिस्तानी फेसबुक यूजर्स द्वारा जमकर शेयर किया गया है। इस गाने के साथ पाक यूजर्स का दावा है कि कुमार सानू ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लिए नया गाना गाया है।
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें एक यूट्यूब चैनल पर कुमार सानू का ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में आयोजित कॉन्सर्ट का अपलोड एक वीडियो मिला। इस वीडियो की ड्यूरेशन 1:29:11 मिनट है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुमार सानू ने इमरान खान के लिए गाना नहीं गाया है।
इस वीडियो में 1:22:15 से 1:22:25 मिनट के ड्यूरेशन में वायरल हिस्से को भी देखा जा सकता है, लेकिन यहां कुमार सानू ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के समर्थन में गाना नहीं गाया है। इस ड्यूरेशन में देखा जा सकता है कि कुमार सानू 1991 में आई फिल्म ‘त्रिनेत्र’ का गाना, “मैं तुझे छोड़कर कहां जाउंगा” गाते हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि कुमार सानू ने पूर्व पाक पीएम इमरान खान के समर्थन में कोई गाना नहीं गाया है। कुमार सानू के स्टेज परफॉरमेंस वाले वीडियो में AI तकनीक की मदद से एडिट करके इमरान खान वाला गाना जोड़ा गया है। इसलिए पाकिस्तानी यूजर्स का दावा भ्रामक है।