सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि ब्रिटेन के वेम्बली स्टेडियम के अंदर एक मुस्लिम शख्स नमाज अदा करना चाहता था। लेकिन जब उसको मना किया गया, तो वह भड़क गया और धमकी देने लगा। उसके बाद पूर्व ब्रिटिश हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन जूलियस फ्रांसिस ने एक ही मुक्के में उसे धराशाई कर दिया।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह जून 2022 की घटना का वीडियो है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उस समय घटी जब वेम्बली के अंदर कुछ पुरुषों का समूह आपस में बहस करते हुए देखा गया। इसके बाद बाउंसर उन्हें वहां से हटाने का प्रयास करने लगे। इसके बाद जब युवक ने जब बदतमीजी की, तो जूलियस फ्रांसिस ने उसे मुक्का मार दिया। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉक्सपार्क के सीईओ रोजर वेड ने कहा था कि जिस व्यक्ति को मुक्का मारा गया था, वह उस ग्रुप का हिस्सा था जो ‘ग्राहकों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था, उन पर थूक रहा था और मारपीट कर रहा था।
वहीं ‘मेट्रो न्यूज’ के मुताबिक पूर्व हेवीवेट मुक्केबाज जूलियस फ्रांसिस का वीडियो उस समय वायरल हो गया था, जब उन्हें 11 जून को वेम्बली के बॉक्सपार्क में एक व्यक्ति को पीटते हुए फिल्माया गया था , जो कथित तौर पर ‘गाली-गलौज कर रहा था, थूक रहा था और लोगों को मार रहा था।
इसके अलावा Essentially Sports और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में भी विस्तार से घटना के बारे में बताया गया है। इन सभी मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं भी नमाज अदा करने को लेकर हुए विवाद का उल्लेख नहीं किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा जून 2022 का पुराना वीडियो शेयर किया गया है। यूजर्स का यह दावा भी गलत है कि वेम्बली स्टेडियम के अंदर नमाज अदा करने की जिद करने पर मुस्लिम शख्स को पूर्व बॉक्सर जूलियस फ्रांसिस ने मुक्का मारकर धराशाई कर दिया था।