सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ यूजर्स का दावा है कि गाजियाबाद में एक ढाबे पर काम करने वाले तमीजुद्दीन नामक रसोइए को रोटियों पर थूकते हुए देखा गया। यूजर्स इस वीडियो को कांवड़ियों से जोड़ते हुए सवाल कर रहे हैं कि हिंदू कांवड़ियों के साथ साथ सम्पूर्ण हिंदू समाज को यह खाना खाने के लिए क्यों मजबूर किया जाये?
वहीं कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है। इन यूजर्स की पोस्ट को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम को वायरल वीडियो के संदर्भ में डीसीपी ट्रांस हिंडन कमिश्नरेट @DCPTHindonGZB का एक ट्वीट मिला। जिसमें इस वीडियो को पुराना बताया गया है। पुलिस के मुताबिक, “उक्त वीडियो का संज्ञान लेने पर ज्ञात हुआ कि यह वीडियो पुराना है। तत्समय ही उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना टीलामोड़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिसारत में भेजा गया था।”
वहीं हमें वायरल वीडियो के संदर्भ में अक्टूबर 2021 में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। ‘आज तक’ की 17 अक्टूबर 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार रोटी पर थूक लगाकर बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी।
वहीं ‘नवभारत टाइम्स’ की 17 अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी बनाने वाले आरोपी तमीजउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक के स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अक्टूबर 2021 का पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है।