सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं और एक सदस्य द्वारा उन पर टिप्पणी की जा रही है। कुछ यूजर्स इसे संसद का बता रहे हैं, तो कुछ यूजर्स ने इस वीडियो के साथ सिर्फ ‘सदन’ लिखा है।
एक यूजर ने लिखा, “आज से पहले सदन में मोदी जी की किसी ने ऐसी धुलाई नहीं की होगी।”
एक अन्य यूजर ने इस वीडियो के साथ #Parliament लिखकर शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह संसद का नहीं है। यह वीडियो राजस्थान विधानसभा में बहरोड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव का 1 मार्च 2021 को दिए संबोधन का है। विधायक बलजीत यादव ने बजट पर अपनी बात रखी थी।
Zoom News के यूट्यूब चैनल बलजीत यादव का 27:11 मिनट का भाषण अपलोड किया गया है। इस वीडियो के 26:40 मिनट पर वायरल हिस्से को सुना जा सकता है। अपने संबोधन में विधायक बलजीत यादव ने किसान बिल और एमएसपी सहित कई मुद्दों पर पीएम मोदी की आलोचना थी।
बलजीत यादव फिलहाल विधानसभा के सदस्य नहीं है। उन्हें बहरोड़ विधानसभा सीट पर साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जसवंत सिंह यादव ने 17223 वोटों से हरा दिया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह मार्च 2021 का वीडियो है और यह संसद का भी नहीं है। इसके अलावा वायरल वीडियो में पीएम मोदी का वीडियो एडिट करके जोड़ा गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।