सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक पार्क में कुछ मुस्लिम नमाज़ पढ़ रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि लंदन में 500 से ज़्यादा मस्जिदें हैं, लेकिन मुसलमान 755 साल पुराने वेस्टमिंस्टर एबी चर्च के सामने नमाज़ पढ़ रहे हैं।
इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि इस वीडियो को यूट्यूब पर ‘1960str’ नामक यूजर ने 6 अक्टूबर 2012 को अपलोड किया था। उसने एबी चर्च के ग्राउंड पर मुस्लिमों के नमाज पढ़ने की बात लिखी थी। जिसमें सामने आया है कि मुस्लिमों ने विरोध स्वरूप नमाज अदा की थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो साल 6 अक्टूबर 2012 का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।