सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद में दिए संबोधन का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिमी धरती पर सिखों की हत्या में भारत की संलिप्तता को स्वीकार किया।
वायरल वीडियो में पीएम मोदी को यह कहते सुना जा सकता है, “आज 2014 के बाद का हिन्दुस्तान घर में घुसकर मारता है। सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयरस्ट्राइक करता है और आतंकवाद के आकाओं को भी सबक सिखाने का सामर्थ्य दिखा दिया है। आज, आदरणीय सभापति जी, देश का एक-एक नागरिक जानता है कि अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है।”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए संसद में PM मोदी के संबोधन को पूरा सुना। पीएम मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में 40:03 मिनट से 41:40 मिनट के ड्यूरेशन में पीएम मोदी के वायरल हिस्से को सुना जा सकता है। जिसमें पीएम मोदी कहते हैं, “आदरणीय सभापति जी, 2014 के पहले वो भी एक वक्त था, जब आतंकी आकर के जी चाहे वहां, जब चाहे वहां, हमला कर सकते थे। जब वहां उस समय 2014 से पहले निर्दोष लोग मारे जाते थे। हिन्दुस्तान के कोने-कोने को टारगेट किया जाता था और सरकारें चुपचाप बैठी रहती थीं।”
इसके बाद पीएम मोदी कहते हैं, “आज 2014 के बाद का हिन्दुस्तान घर में घुसकर मारता है। सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयरस्ट्राइक करता है और आतंकवाद के आकाओं को भी सबक सिखाने का सामर्थ्य दिखा दिया है। आज, आदरणीय सभापति जी, देश का एक-एक नागरिक जानता है कि अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाने और उनको घर में घुसकर मारने की बात कह रहे थे। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने भ्रामक तरीके से सिखों की हत्या से जोड़कर शेयर किया गया है।