सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की छत टपक रही है और दो-तीन यात्री ट्रेन में छाता लगाए हुए सफर कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर यूजर्स ने इसे हालिया बताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर कटाक्ष किया है।
अंशुमन सैल नेहरु नामक एक यूजर ने वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय रेलवे की स्थिति, आइये एक रील बनाकर श्रीमान रीलवेज मंत्री जी को पोस्ट करें ।”(हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो पोस्ट कर रेल मंत्री की आलोचना की है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो travelyogi नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर 9 नवंबर 2023 को अपलोड मिला। इस वीडियो के इंडियन रेलवे लिखकर बारिश और छाता का इमोजी भी लगाया गया है।
इसके अलावा रेल मंत्रालय के एक्स हैंडल ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पुराना बताया है। जिससे यह साबित होता है कि वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है, बल्कि पुराना है ।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है, बल्कि पुराना है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।