सोशल मीडिया पर भयानक आग लगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि मिस्र के काहिरा में लैंडिंग के समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 1500 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वायरल वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, “एयरपोर्ट पर भयानक हादसा। 2 हजार करोड़ का नुकसान। 1500+ लोगों के मरने की अनुमानित खबर।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए MANOJ SHARMA LUCKNOW UP ने लिखा- “#Big Breaking #news || Cairo airport Salam city प्लेन लैंडिंग के वक्त हादसा 1500 लोगों की जान जाने की आशंका !!”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई 2020 को अपलोड मिला। जिसमें बताया गया है, “इस्माइलिया रोड में पाइप विस्फोट – काहिरा – 14 जुलाई, 2020”
वहीं Global News की रिपोर्ट में बताया गया है कि मिस्र की शुकैर-मोस्टो रोड में कच्चे तेल की पाइपलाइन में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए। यह पाइपलाइन काहिरा के बाहरी इलाके में एक प्रमुख राजमार्ग के साथ चलती है। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि सड़क पर चल रही कारों से निकली चिंगारी से पाइप से रिस रहे कच्चे तेल में आग लग गई। पेट्रोलियम मंत्रालय ने आगे कहा कि इलाके में पाइपलाइन के वाल्व तुरंत बंद कर दिए गए और आग पर काबू पा लिया गया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो मिस्र में विमान दुर्घटना का नहीं है। यह वीडियो जुलाई 2020 में कच्चे तेल की पाइपलाइन में आग लगने की घटना का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।