सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ यूजर्स का दावा है कि भारतीय सेना ने एक और इस्लामिक आतंकवादी को मार गिराया है। इस वीडियो को पाञ्चजन्य और सुधीर मिश्रा सहित कई यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है।
पाञ्चजन्य ने लिखा, “भारतीय सेना आतंकवादियों का अच्छा इलाज कर रही है। एक और आतंकवादी को 72 हूरों के पास भेज दिया गया है। कल तो एक आतंकवादी ने पैंट में ही पेशाब कर दिया था।”
सुधीर मिश्रा ने लिखा, “जय हिन्द लिखो… सेना के सम्मान में एक और “इस्लामिक – आतंकवादी” ढेर।”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 13 सितंबर 2018 को अपलोड एक स्पेशल रिपोर्ट में मिला।
एबीपी न्यूज की इस रिपोर्ट में बताया गया है, “जम्मू जिले के ककरियाल इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में 12 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एसडी सिंह जामवाल ने कहा, “3 आतंकवादी मारे गए हैं और 12 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। ये आतंकवादी पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के थे।” मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पत्रकार भी मौके पर जमा हो गए, जिन्हें आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी से बचने के लिए झाड़ियों और पौधों के पीछे छिपना पड़ा।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो साल 2018 का है, जब जम्मू जिले के ककरियाल इलाके में हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी मारे गए थे। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।