सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में ओवैसी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं इस वीडियो पर टैक्स्ट लिखा है, “पटना, बिहारः AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी असदुद्दीन ओवैसी के इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें न्यूज-24 पर 25 मई 2024 को पोस्ट असदुद्दीन ओवैसी का ओरिजिनल वीडियो मिला, जिसमें ओवैसी कहते हैं, “हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।”
वहीं India Today के यूट्यूब चैनल पर भी असदुद्दीन ओवैसी के इस वीडियो को 25 मई 2024 को अपलोड किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा असदुद्दीन ओवैसी का एडिटेड वीडियो शेयर किया गया है। असदुद्दीन ओवैसी को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का बयान नहीं दिया है, इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।