सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव में ईवीएम से धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव परिणामों को लेकर एक दावा किया गया है। Shenaz (@WeThePeople3009) नामक यूजर ने एक ग्राफिकल पोस्टर शेयर किया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि बीजेपी ने 500 से कम अंतर से 30 सीटें जीती हैं, जबकि 1000 से कम के अंतर से 100 से अधिक सीटें जीतीं हैं।
Shenaz ने इस ग्राफिकल पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- “ईवीएम का घोटाला इस बार भी जमकर हुआ”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की सत्यता की जांच के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लोकसभा चुनाव परिणाम के उपलब्ध आंकड़ों को देखा। वेबसाइट पर बीजेपी के जीते 240 सांसदों की लिस्ट है, जिसमें एक कॉलम में बीजेपी के जीते प्रत्याशियों को कुल मिले वोट दिए गए हैं, जबकि बगल वाले कॉलम में मार्जिन दिया गया है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार बीजेपी की सबसे कम मार्जिन से जीत उड़ीसा की जाजपुर लोकसभा सीट पर हुई है, जहां बीजेपी प्रत्याशी रबिंद्र नारायण बेहेरा ने बीजेडी उम्मीदवार सर्मिष्ठा सेठी को 1587 वोटों से हराया है।
वहीं दूसरी सबसे कम मार्जिन की जीत राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर हुई है, जहां बीजेपी प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा को 1615 वोटों से हराया है।
इसके बाद कांकेर में 1884 वोट, फर्रूखाबाद में 2678 वोट और बांसगांव में 3150 वोटों से बीजेपी की जीत हुई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर Shenaz का ईवीएम में धांधली और बीजेपी का 500 से कम अंतर से 30 सीटें जीतने तथा 1000 से कम के अंतर से 100 से अधिक सीटें जीतने का दावा फेक है।