सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की रोते हुए कह रही है कि- ‘इन्होंने हमें मारा, मां बेटी को मारा।’
एक्स यूज़र संजीव सिंह ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि-अखिलेश यादव के जीतते ही रुझान आने शुरू हो गए…हमें मारा, मां-बेटी दोनों को मारा।
X Post Archive Link
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यही वीडियो इंस्टाग्राम पर 16 मई 2024 को अपलोड मिला।
आगे की पड़ताल में DFRAC टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। फ़्री प्रेस जर्नल द्वारा 16 मई 2024 को पब्लिश न्यूज़ में बताया गया है कि- दिल्ली के रघुबीर नगर में सोनू नामक एक शख्स ने आवारा कुत्तों पर हमला करने के बाद कुत्तों को खाना खिलाने वाली महिला मनीषा सोलंकी के साथ भी मारपीट की। यह घटना 14 मई को हुई थी। इस संबंध में FIR दर्ज की गई थी।
ETVBharat की न्यूज़ में बताया गया है कि- इन दिनों दिल्ली-NCR में कुत्तों के आतंक की कई ख़बरें सामने आईं, कई जगह लोगों ने कुत्तों को रखने का विरोध भी किया है। वेस्ट दिल्ली में कुत्तों को खाना खिलाने पर विवाद हो गया और लोगों ने खाना खिलाने वाली मां बेटी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो दिल्ली में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुए विवाद का है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र का दावा भ्रामक है, क्योंकि वीडियो का लोकसभा चुनाव परिणाम से कोई लेना-देना नहीं है।