लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस फोटो में नीतीश कुमार और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और जेडीयू नेता लल्लन सिंह को देखा जा सकता है।
फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “नीतीश कुमार राहुल गांधी से हुई मुलाकात”
वहीं इस फोटो एक अन्य यूजर ने एक्स पर शेयर कर लिखा, “नितीश कुमार बाबू दिल्ली पहुंचे और इन्डिया गठबंधन के सम्मानित हाई प्रोफाइल लीडर से मुलाक़ात की एवं चन्द्र बाबू नायडू जी से भी इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व से बात चल रही है जन नायक श्री राहुल गांधी जी ने कहा था लिख कर रख लो 2024 में मोदी प्रधानमंत्री नही बनेगा”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस तस्वीर के संदर्भ में 2023 में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने 22 जून 2023 को वायरल फोटो के साथ एक रिपोर्ट प्रकाशित किया है। इस रिपोर्ट में फोटो के बारे में बताया गया है कि यह फोटो 12अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जेडी(यू) अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह की मुलाकात की है।
वहीं एनडीटीवी की 12 अप्रैल 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि उस वक्त नीतीश कुमार बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे थे, हालांकि लोकसभा चुनावों से पहले वह बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात की शेयर की जा रही तस्वीर अप्रैल 2023 की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।