लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने की कवायद को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू की एक फोटो शेयर की जा रही है। इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की है। टीडीपी अभी बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का हिस्सा है। टीडीपी ने लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है।
सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अखिलेश जी मिले चंद्रबाबू नायडू से। क्या आज दिनदयाल मार्ग मुख्यालय में कोई बेहोश हो जाएगा? क्या वह 8 तारीख को पार्टी का मजा किरकिरा कर देंगे? #NDA_सरकार_है_तैयार #LokSabhaEelections2024”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वर्ष 2019 में प्रकाशित कई रिपोर्ट्स मिलीं। एनडीटीवी की 18 मई 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी गठबंधन सहयोगी मायावती से मुलाकात की। इससे कुछ घंटे पहले उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ गैर-भाजपा मोर्चा बनाने पर चर्चा की थी। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की।”
वहीं इस फोटो को अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर 18 मई 2019 को पोस्ट करते हुए लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू जी का लखनऊ में स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि अखिलेश यादव और एन.चंद्रबाबू नायडू के मुलाकात की फोटो साल 2019 की है।