सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर संगीत कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी बैठे हैं। राहुल संगीत का आनंद लेते हुए झूम रहे हैं। और गाना एक भोजपोरी गीत है, जिसके बोल हैं;
जब मैं आई सुहाग वाली रात रे
उसने चुम्मा से किआ सुरुआत रे
पहले घुंघटा उठाया
फिर बेड पे सुलाया
और कमर में दरद दीया
राते दिया बुताके पिया क्या क्या किया
वीडियो शेयर करने यूज़र्स लिख रहे हैं कि-‘अपने खानदानी संस्कार, मुजरा व अय्याशी का शौकीन राहुल गाँधी रील बना रहा है और फिर बोलता है मोदी जी ने मुजरा का नाम लेकर चुनाव का स्तर गिरा दिया।’
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC टीम को यही वीडियो इंग्लिश में कैप्शन ‘राजस्थान के जयपुर में सुनिधि चौहान के भारत जोड़ो कॉन्सर्ट में राहुल गांधी जी।’ के साथ एक्स यूज़र मधू (@Vignesh_tmv) द्वारा 16 दिसंबर 2016 को किए गए एक पोस्ट में मिला, जिसमें ऑडियो अलग है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 दिसंबर 2022 को सिंगर सुनिधि चौहान ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी।
यूट्यूब पर कई व्लॉगर्स द्वारा अपलोड किए गए फुल वीडियो में सुनिधि चौहान को अन्य लोकप्रिय बॉलीवुड गानों के साथ ‘राइट हियर, राइट नाउ’ गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में शेयर किए गए भोजपुरी गाने को सुनिधि ने कहीं नहीं गाया था। एडिट किया गया ऑडियो बीजेपी के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार और फिलहाल बिहार में काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के भोजपुरी गाने से लिया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि भोजपुरी गीत पर संगीत का आनंद लेते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का वायरल वीडियो एडिटेड है। क्योंकि ऑरिजिनल वीडियो में सुनिधि चौहान ‘राइट हियर, राइट नाउ’ गाना गा रही हैं। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।