सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें एक शख्स एक महिला को कई थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहा है और महिला अपने हाथ चेहरे पर रखे हुए है।
साप्ताहिक पत्रिका पाञ्चजन्य के उपसंपादक शिवम दीक्षित सहित वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स लिख रहे हैं कि- पंजाब में उगाही का केस दर्ज कराने से नाराज़ आईपीएस आशीष कपूर ने महिला पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना की।
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च कर DFRAC टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
नवभारत टाइम्स द्वारा 18 मार्च 2023 को पब्लिश एक न्यूज़ में बताया गया है कि पंजाब में महिला को थप्पड़ मारते हुए सस्पेंडेड IPS आशीष कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है। उन पर एक करोड़ रिश्वत लेने का आरोप है। यह 2018 का वीडियो है, जो जीरकपुर थाने का है। कोर्ट ने विजीलेंस अधिकारी से वीडियो की पुष्टि करवाई थी।
खबर में बताया गया है- 2016 में एआईजी आशीष कपूर, सेंट्रल जेल अमृतसर के अधीक्षक थे। उन्होंने पूनम राजन की मां प्रेम लता से एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर उनकी जमानत और बरी कराने का आश्वासन दिया। इस मामले में कपूर, एसएचओ पवन और एएसआई हरजिंदर को गिरफ्तार किया गया था।
दैनिक जागरण द्वारा 18 जुलाई 2023 को पब्लिश न्यूज़ के अनुसार- एक करोड़ रिश्वत मामले में जेल में बंद पूर्व एआईजी आशीष कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जीरकपुर थाने में एक महिला को थप्पड़ मार रहे हैं। यह वही महिला है जिसने कपूर पर जबरन फिज़िकल रिलेशन बनाने का केस दर्ज कराया था। महिला के वकील ने इस वीडियो को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में पेश किया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, पंजाब का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह 2018 का वीडियो है। आईपीएस आशीष कपूर ने अपने खिलाफ जबरन फिज़िकल रिलेशन बनाने का केस दर्ज करवाने वाली महिला पर पंजाब के जीरकपुर थाने में कई थप्पड़ मारे थे। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।