सोशल मीडिया पर भोजपुरी सिंगर और बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के एक ट्विट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस ट्वीट में पवन के हवाले से लिखा गया है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को अपना समर्थन दिया है।
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए रुपेश कुशवाहा नामक यूजर ने सवाल किया, “सच में पवन सिंह उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन कर दिया क्या?”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल ट्वीट की सत्यता की जांच के लिए पवन सिंह के @X हैंडल @PawanSingh909 को देखा। हमें यहां पवन सिंह का उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन दिए जाने के संदर्भ में कोई ट्वीट नहीं मिला। वहीं एक ट्वीट में पवन सिंह ने वायरल स्क्रीनशॉट को फेक करार दिया है।
उन्होंने लिखा- “अभी-अभी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर मैंने एक फेक पोस्ट और न्यूज़ देखी जिसमें मेरा समर्थन किसी पार्टी को बताया जा रहा है लेकिन मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मैंने किसी पार्टी को कोई समर्थन नहीं दिया है। आपका आशीर्वाद और सहयोग से आपका बेटा मैदान में खड़ा है और खड़ा रहेगा। मैं पवन सिंह आप पुनः आपको बताना चाहता हूं मैंने किसी को भी, कोई समर्थन नहीं दिया है, आप लोग किसी अफवाह में ना आएं, किसी के बहकावे में ना आए आप अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर बेफिक्र होकर जाएं और अपना मतदान करें।”
वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा ,कटिहार(RLM) नामक यूजर ने लिखा है कि पवन सिंह ने पहले पोस्ट किया फिर उसे डिलीट कर दिया। इस दावे के बाद हमारी टीम ने पवन सिंह के हाल में डिलीट किए गए ट्वीट की जानकारी के लिए वेबसाइट Social Blade पर पवन के @X हैंडल @PawanSingh909 को सर्च किया। Social Blade वेबसाइट पर 19 मई से 1 जून 2024 की रिपोर्ट में सामने आया कि पवन से इस दौरान कोई ट्वीट डिलीट नहीं किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि पवन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन करने वाला ट्वीट नहीं किया है। इसलिए पवन सिंह का वायरल स्क्रीनशॉट फेक है। वहीं यह दावा भी फेक है कि पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन देने वाला ट्वीट करके बाद में डिलीट कर दिया था।