सोशल मीडिया में एक वीडियो इस दावे के साथ शयेर किया जा रहा है कि भीड़ ने आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पिटाई की है।
फ़ेसबुक पर युवराज सिंह जडेजा नामक यूज़र ने 16 मई 2024 को वीडियो शेयर कर लिखा,‘चीफ मिनिस्टर भगवंत सिंह मान की धुनाई पंजाब में।’
वहीं, एक्स पर ‘राष्ट्रवादी किसान (Modi Ka Parivar)’ नामक यूज़र ने 17 मई 2024 को वीडियो को उपरोक्त कैप्शन के साथ शेयर किया है।
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम ने फ़ेसबुक पर 13 अप्रैल 2024 को ‘JK Rozana News’ द्वारा किए गए एक पोस्ट में मिला, जिसके कैप्शन में लिखा गया है,‘ब्रेकिंग जम्मू- युवा जाट सभा की रैली मे हुआ हंगामा अमनदीप सिंह बोपाराय पर हुआ हमला।’
इसके अलावा हमने अमनदीप सिंह बोपाराय के बारे में सर्च किया तो फेसबुक पर इस हमले को लेकर बोपाराय का हमें एक वीडियो मिला, जिसमें वह बता रहे हैं कि- यह चुनाव के दौरान हिंदू सिख दरार पैदा करने के लिए युवा जाट सभा जम्मू कश्मीर रैली पर पूर्व नियोजित हमला था।
हमें पंजाब केसरी की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक है,‘युवा जाट सभा:- पाकिस्तान की साज़िश पर युवा जाट सभा की रैली में हुआ हंगामा’
इसमें देखा जा सकता है कि अमनदीप सिंह बोपाराय अपने सहयोगियों के साथ धरने पर बैठे हैं और वह मांग कर रहे हैं कि जिन लोगों ने उनकी युवा जाट सभा की रैली पर हमला किया था, उनकी पहचान कर उन पर पीएसए लगाया जाए। उनका कहना है कि वह कैसे सिख थे जो दूसरे सिख की पगड़ी उतार रहे थे।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नहीं है, बल्कि यह वीडियो जम्मू के जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय का है। इसलिए भीड़ द्वारा CM भगवंत सिंह मान को पीटे जाने का दावा ग़लत और भ्रामक है।