सोशल मीडिया पर एक इंफोग्राफिक जमकर वायरल है। इस इंफोग्राफिक में अंग्रेजी में टेक्स्ट लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है- “भारतः पश्चिम बंगाल के हावड़ा में इस्लामिस्ट सुल्तान शेख ने अपनी हिन्दू मंगेतर शुभलग्ना को गोली मार दी और उसके माता-पिता को भी घायल कर दिया, क्योंकि उन्होंने उसके (सुल्तान) नकली हिन्दू पहचान का पर्दाफाश कर दिया था। न्यूज और फोटो सौजन्य- ABP News।”
सोशल मीडिया यूजर्स इस इंफोग्राफिक के साथ लिख रहे हैं कि यह लव जिहाद की एक और पीड़िता है। वह आईटी प्रोफेशनल थी, जबकि उसका प्रेमी एक ऑटो ड्राइवर था।
वहीं इस इंफोग्राफिक को फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें जुलाई 2018 की ‘एबीपी न्यूज’ और ‘नवभारत टाइम्स’ सहित तमाम मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसके अनुसार यह घटना भोपाल के मिसरोद इलाके की है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने एक लड़की को उसके फ्लैट में कैद कर लिया था। रोहित नाम का ये युवक लड़की से शादी करना चाहता था। बंधक लड़की को छुड़ाने के लिए जब पुलिस ने अंदर घुसने की कोशिश की, तो उसने कैंची से हमला भी कर दिया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी रोहित उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
वहीं नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार- “मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी कथित प्रेमिका को उसके ही घर में बंधक बना कर रखने वाले सिरफिरे रोहित को शनिवार को पुलिस ने खूब छकाया। पुलिस आरोपी को थाने से घटना स्थल तक पैदल लेकर गई। पूरे रास्ते लोगों उसकी जमकर खबर ली। कभी लड़कियों ने उस पर जूते बरसाए तो कहीं थप्पड़ों से उसका स्वागत किया।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स भोपाल की 2018 की घटना का फोटो, पश्चिम बंगाल के हावड़ा का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। आरोपी नाम सुल्तान शेख नहीं, बल्कि रोहित है।