सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद का है। अनवर लोधी (@AnwarLodhi) नामक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज़ाद कश्मीर में एक विशाल रैली”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर कर इसी तरह के दावे किये। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है ।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया , हमें यही वीडियो इंडिया गठबंधन समर्थित सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के एक्स हैंडल पर पोस्ट मिला। उन्होने लिखा, ”सहारनपुर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव आदरणीया @priyankagandhi का विशाल रोड शो “
आगे की जांच में हमने पाया कि इस वीडियो को केरल कांग्रेस के एक्स हैंडल @INCKerala से भी पोस्ट किया गया है और लिखा है ,”यूपी के सहारनपुर में श्रीमति प्रियंका गांधी का रोड शो”
इसके अलावा भारत में अंग्रेजी भाषा के अग्रणी समाचार पत्र द इंडियन एक्सप्रेस ने भी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा में रैली की खबर को प्रकाशित किया है ।
निष्कर्ष
DFRAC के इस फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को यूजर्स द्वारा भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है, क्योंकि यह वीडियो पीओके के मुजफ्फराबाद का नहीं है, बल्कि भारत के उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली का है।