सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि कन्नौज पहुंचने पर अखिलेश यादव की रथ पर जूते-चप्पल फेंककर स्वागत किया गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव की रथ पर कुछ चीजें फेंकी जा रही हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स जूता-चप्पल बता रहे हैं।
इस वीडियो को Girraj (मोदी जी का परीवार) नामक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- “कन्नौज में जूते-चप्पल से अखिलेश यादव का स्वागत करती जनता”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है। वहीं फेसबुक पर भी यह वीडियो जमकर वायरल है। फेसबुक पर किए गए पोस्ट को इस लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें न्यूज 24 के एक्स हैंडल पर 10 मई 2024 को किए गए पोस्ट में यही वीडियो मिला, जिसके साथ कैप्शन लिखा है, “सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हुआ फूल मालाओं से स्वागत।”
वहीं हमारी टीम ने वीडियो की बारीकी से जांच की। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश यादव के रथ पर फूलों की माला फेंकी जा रही है। इसके अलावा हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली, जिसमें अखिलेश यादव पर जूते-चप्पल फेंके जाने की खबर प्रकाशित की गई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि अखिलेश यादव पर फूलों की मालाओं को फेंके जाने को जूता-चप्पल बताया जा रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।