सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के हवाले से NTV के दो स्क्रीनशॉट का एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें तेलगू भाषा में लिखा है,‘मुस्लिम घोषणा पत्र ज़रूरत पड़ने पर फंड से जुड़ा है, हम जमीनें नीलाम कर मुसलमानों की मदद करेंगे: रेवंत रेड्डी’। (अनुवाद)
स्क्रीनशॉट शेयर करने वाले यूज़र्स, कैप्शन में लिख रहे हैं,‘तेलंगाना के सीएम #revanthreddy ने मंच से घोषणा की है। अगर मुसलमानों को धन की आवश्यकता है, अगर मुसलमानों के लिए सरकारी योजनाओं में पैसे की कमी होगी तो, कांग्रेस हिंदू मंदिरों की ज़मीनों और उनकी संपत्तियों की नीलामी करेगी। उसी हिंदू संपत्ति द्वारा मुसलमानों का ख्याल रखा जाएगा। फिर भी कुछ मुर्ख बेशरम हिंदू, #Congress को वोट देंते है।’
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई जानने के लिए Google पर संबंधित की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें NtvTeluguLive के डिजिटल मैनेजर चिलुकारी श्रीनिवास राव द्वारा 14 नवंबर 2023 को एक्स पर किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल स्क्रीनशॉट को Fake बताया है।
dfrac
चिलुकारी श्रीनिवास राव ने तेलगू में लिखा था ‘इस खबर का NTV से कोई लेना-देना नहीं है। यह FakeNews है। एनटीवी के नाम पर ऐसी फर्ज़ी ख़बर बनाने वालों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा हमें 15 नवंबर को पब्लिश द् हिन्दू की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत कर फ़ेक न्यूज़ आधारित स्क्रीनशॉट शेयर करने वालों खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसमें दावा किया गया था कि Telangana प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) प्रमुख रेवंत रेड्डी ने सांप्रदायिक बयान दिया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि Ntv का वायरल स्क्रीनशॉट Fake है, जिसमें मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के हवाले दावा किया गया है कि फंड को लेकर ज़रूरत पड़ने पर हम मंदिरों की ज़मीनें नीलाम कर मुसलमानों की मदद करेंगे। इसलिए जितेंद्र प्रताप सिंह (@jpsin1) सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।