पोलिंग बूथ पर एक शख्स ने अचानक EVM को उठाकर पटक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
BJP उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता प्रशांत उमराव (@ippatel) सहित कई यूज़र्स ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में बने INDIA गठबंधन चुनाव हार रही है।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
स्टार ऑफ़ मैसूर द्वारा 12 मई 2023 को पब्लिश न्यूज़ में बताया गया है कि- मैसूर में पुलिस ने मतदान के दिन, चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हूटागल्ली में एक मतदान केंद्र पर बैलेट कंट्रोल यूनिट को नष्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इस व्यक्ति की पहचान हूटागल्ली निवासी 48 वर्षीय शिवमूर्ति के रूप में हुई थी।
न्यूज़ के अनुसार- बूथ संख्या 40 पर मतदान करने पहुंचे शिवमूर्ति ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर पर्ची प्राप्त की। फिर उसने अचानक बैलेट कंट्रोल यूनिट को पकड़ लिया और उसे फर्श पर पटक कर नष्ट कर दिया। इससे पहले कि वह उसे उठाकर फिर से तोड़ पाता, पुलिसकर्मी के साथ मतदान कर्मचारियों में से एक ने उसे पकड़ लिया और बूथ के बाहर तैनात सशस्त्र अर्धसैनिक कर्मियों ने उस व्यक्ति को संभाला और उसे बाहर ले गए।
वहीं, द् हिन्दू और सीएनएन न्यूज़ 18 सहित अन्य मीडिया हाउसेज़ ने भी पिछले साल की इस घटना को करव किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हालिया लोकसभा चुनाव 2024 का नहीं है, बल्कि यह 2023 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव का है। इसलिए, BJP नेता @ippatel सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।