सोशल मीडिया पर किशनगंज से सांसद और INDIA गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. मोहम्मद जावेद की एक प्रेस रिलीज वायरल हो रही है। इस प्रेस रिलीज में दावा किया गया है कि मोहम्मद जावेद ने लोकसभा चुनाव के लिए AIMIM उम्मीदवार अख्तरुल ईमान को अपना समर्थन दे दिया है। इस प्रेस रिलीज को बिहार कांग्रेस कमेटी के लेटरहेड पर लिखा गया है।
इस प्रेस रिलीज में लिखा है- “मैं किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जावेद आपको बताना चाहता हूँ कि किशनगंज में मुस्लिम वोट आपस में तक़सीम हो रहा है और इसका सीधा फायदा बीजेपी को जाएगा। इसलिए कांग्रेस और राजद ने इस बार AIMIM उम्मीदवार अख्तरुल ईमान को समर्थन देने का फैसला किया है। मैं एक बार फिर आप सब से अपील करता हूँ कि किशनगंज में बीजेपी और जदयू को हराने के लिए 26 अप्रैल को पतंग के निशान पर बटन दबाकर अख्तरुल ईमान को कामयाब करें।”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए मोहम्मद जावेद के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखा। हमें उनके सोशल मीडिया पर अपलोड एक वीडियो मिला, जिसमें मोहम्मद जावेद ने वायरल प्रेस रीलिज को फेक बताया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहम्मद जावेद के फेसबुक पेज पर लिखा गया है- “मेरे नाम से एक फेक लेटर सर्कुलेट किया जा रहा है जो कि सरासर झूट है और कांग्रेस और मुझे बदनाम करने की कोशिश है। आप लोगो से गुज़ारिश हैं कि इस पर ध्यान नहीं दें और कांग्रेस को वोट करें। मैं इन लोगो पर लीगल एक्शन लुंगा।”
इसके अलावा मोहम्मद जावेद ने सोशल मीडिया पर फेक प्रेस रीलिज शेयर करने वालों पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल प्रेस रिलीज फेक है, क्योंकि वायरल प्रेस रिलीज को मोहम्मद जावेद ने फेक करार दिया है।