सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग बीजेपी के झंडे को जला रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पंजाब में बीजेपी सरकार से नाराज किसानों ने बीजेपी कि रैली में शामिल लोगों से बीजेपी के झंडे छीनकर उन्हें आग के हवाले कर दिया।
Vini__007 नाम के यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “सिर्फ और सिर्फ गुंडा गर्दी। पंजाब में किसान वेशधारी खालिस्तानियों ने बीजेपी कि रैली में सभी गाड़ियों से और रैली में शामिल लोगों से बीजेपी के झण्डे छीनकर उन्हें आग के हवाले कर दिया! और यह सब हो रहा है पंजाब पुलिस के सामने, लेकिन भगवन्त मान ने उनके हाथ भी बांध रखे हैं! पंजाब में खालिस्तानी बीजेपी कार्यकर्ताओं के चुनाव प्रचार में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और उन्हें चुनाव प्रचार तक नहीं करने दे रहे हैं! खालिस्तानियों कि गुण्डागर्दी चरमोत्कर्ष पर है! पंजाब में केवल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्वतन्त्ररूप से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उन्हें खालिस्तानियों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है!!”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया है। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो पवन दुग्गल (पूर्व विधायक, अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र) नाम के फेसबुक पेज पर 8 अक्टूबर 2021 को अपलोड मिला। पेज पर अपलोड वीडियो में कैप्शन “ऐलनाबाद(हरियाणा) विधानसभा उप-चुनाव, ये नफरत बढ़ती जा रही है लिखा है।
वहीं आगे की जांच करने पर हमें यही वीडियो क्षेत्रीय डिजिटल न्यूज चैनल Aapni News पर दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को अपलोड मिला। इसके कैप्शन में लिखा था, ”ऐलनाबाद में किसानों ने जलाए bjp के झंडे, तनावपूर्ण माहौल।”
इसके अलावा हमें यही वीडियो हरियाणा के रोहतक आधारित लोकल न्यूज दिखाने वाले फेसबुक पेज Bebak Aawaz पर भी 7 अक्टूबर 2021 की तारीख के साथ अपलोड मिला। बेबाक आवाज ने अपने कैप्शन में लिखा, “ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव में भाजपा का हाल, किसानों ने जलाए भाजपा के झंडे।”
निष्कर्षः
DFRAC के इस फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है, क्योंकि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है और यह वीडियो पंजाब का भी नहीं है। यह वीडियो जून 2021 में हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव का है, जब बीजेपी से नाराज किसानों ने पार्टी के झंडे जला दिए थे।