
इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “कंस की @MrSinha_जैसी नाजायज़ औलादों के लिए – पहली तस्वीर: नवरात्रि शुरू होने से पहले @yadavtejashwi द्वारा Fish खाना सनातन के ख़िलाफ़ है दूसरी तस्वीर: एकनाथ शिंदे द्वारा नवरात्रि वाले दिन मटन खाना सनातनी परंपरा का हिस्सा है”

वहीं सीएम शिंदे की फोटो के साथ मटन खाने का दावा कई अन्य यूजर्स ने भी किया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC ने वायरल फोटो की जांच की। हमने पाया कि सीएम शिंदे के साथ दिख रही महिला फूड और ट्रवेल के मशहूर मीडिया संस्थान ”Curly Tales‘ की एडिटर इन चीफ कामिया जानी हैं। हमारी टीम ने इसके बाद Curly Tales के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की। हमें Curly Tales के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कामिया जानी का सीएम शिंदे के साथ खाना खाते एक वीडियो मिला।

इस वीडियो के बारे में बताया गया है कि- “उमरेड, महाराष्ट्र में राम नवमी के शुभ दिन पर, मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे के साथ बहुत ही स्वादिष्ट शाकाहारी साओजी भोजन का आनंद लिया। गाँव की स्थानीय महिलाओं ने हमारे लिए एक बहुत ही विशेष शाकाहारी साओजी भोजन तैयार किया और यह बहुत स्वादिष्ट था। पूरे एपिसोड के लिए बने रहें!” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं इस वीडियो में एंकर कामिया जानी के सवाल पर सीएम शिंदे को भी परोसे गए शाकाहारी खाने के बारे में बताते हुए सुना जा सकता है। शिंदे बताते हैं कि खाने में बैंगन का भरता, बैंगन की सब्जी, वड़ी और पटोड़ी परोसा गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सीएम शिंदे शाकाहारी खाना खा रहे थे। इसलिए रामनवमी के दिन शिंदे के मटन खाने का सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।