दैनिक भास्कर अखबार के फ्रंट पेज का एक ग्राफिकल इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जिसमें कथित तौर पर नील्सन-दैनिक भास्कर का मेगा सर्वे दिखाया गया है और दावा किया गया है कि ‘INDIA’ गठबंधन दक्षिण भारत में क्लीन स्वीप कर रहा है।
स्पिरिट ऑफ कांग्रेस नाम के एक अकाउंट ने दैनिक भास्कर के फ्रंट पेज को शेयर करते हुए लिखा: “दैनिक भास्कर-नील्सन सर्वे: 10 राज्यों में इण्डिया गठबंधन आगे चल रहा है और अकेले इन 10 राज्यों में 200 का आंकड़ा पार कर सकता है”
Source: Spirit of Congress on X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव लालजी वर्मा ने भी इस वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है.
Source: Lalji Verma on X
इसके अलावा, वायरल तस्वीर को अन्य यूजर्स द्वारा भी समान दावों के साथ शेयर किया गया है।
Source: X(Twitter)
फैक्टचेकः
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने दैनिक भास्कर के 13 अप्रैल 2024 के ई-पेपर संस्करण की जांच की. हमने पाया कि पहले पन्ने पर ऐसी कोई चुनाव-पूर्व सर्वे रिपोर्ट नहीं प्रकाशित की गई है। इसके स्थान पर बीजेपी का विज्ञापन और बारिश से जुड़े समाचार को छापा गया है।
Source: Screenshot of Dainik Bhaskar’s Front Page
इसके अलावा हमें एक्स पर दैनिक भास्कर का एक ट्वीट मिला, जिसमें बताया गया कि यह सर्वे फेक है और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तैयार किया गया है। दैनिक भास्कर ऐसी किसी भी सामग्री का दावा नहीं करता है।
इसके अलावा, हमें दैनिक भास्कर की एक हालिया रिपोर्ट भी मिली, जिसका शीर्षक था: मेरा वोट मेरी मर्जी, रिपोर्ट में बताया गया है कि 48% लोगों की मुख्य चिंता ‘नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना’ है, जबकि 37% लोग बढ़ती बेरोजगारी से परेशान हैं।
Source: Dainik Bhaskar
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि दक्षिण भारत में INDIA गठबंधन के बढ़त हासिल करने वाली वायरल ग्राफिक इमेज को डिजिटल रूप से एडिट किया गया है, क्योंकि दैनिक भास्कर ने कोई भी चुनाव पूर्व सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित नहीं किया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।