फिल्म डायरेक्टर और निर्देशक करन जोहर के शो ‘कॉफी विथ करन’ में अभिनेत्री कृति सेनन के साथ हॉट टॉक देखने को मिली, जिसके बाद इस इंटरव्यू को चैनल ने हटा दिया। इस शो में कृति सेनन ने करन जोहर को एक ट्रेडिंग कंपनी में 26 हजार की इन्वेस्टमेंट पर लाखों रुपए कमाने की बात कही थी। सोशल मीडिया पर इन्हीं दावों के साथ एक वेबलिंक शेयर किया जा रहा है। इस पूरे इंटरव्यू की सच्चाई क्या है, इस रिपोर्ट में बताया गया है।
भ्रामक पोस्ट का विज्ञापन!
ट्विटर पर कृति सेनन और करन जोहर के बीच बातचीत की इस खबर को कई यूजर्स ने शेयर किया है। हमने गौर से देखा तो पाया कि इस ट्वीट के कोने में एड लिखा है, जो यह प्रदर्शित करता है कि यह विज्ञापित पोस्ट है। इस पोस्ट के साथ एक लिंक को एंबेड किया गया है। जिस पर कथित तौर पर करन और कृति की बातचीत है।
बीबीसी की वेबसाइट टेंपलेट पर बनाई गई फेक न्यूज:
इस लिंक को ओपेन करने पर हमें ‘बीबीसी’ की वेबसाइट का टेंपलेट दिखता है। हालांकि वेबसाइट का यूआरएल बीबीसी का नहीं, बल्कि किसी अन्य वेबसाइट का, जो बीबीसी से जुड़ा हुआ नहीं है। हमारी टीम ने पाया कई वेबसाइट से कृति सेनन और करण जोहर के कथित इंटरव्यू वाली लिंक को जोड़ा गया है।
नीदरलैंड से संचालित होती है वेबसाइट!
DFRAC की टीम की जांच में सामने आया दो वेबसाइट्स पर कृति सेनन और करन जोहर का यह फेक इंटरव्यू पोस्ट किया गया है। पहली वेबसाइट- thebizkey.com और दूसरी- dopemade.com है। यह दोनों वेबसाइट पर नीदरलैंड के एम्सटर्डम से संचालित है।
प्रसिद्ध हस्तियों के फेक कोट्स का इस्तेमालः
इस इंटरव्यू में Everix Edge नामक संस्थान का जिक्र किया गया है, जो dopemade.com नामक यूआरएल से संचालित है। हमारी टीम ने इस वेबसाइट पर विजिट करके देखा। यहां कुछ बेसिक जानकारियों के साथ रजिस्टर करने के लिए ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इस वेबसाइट पर विश्वसनीयता के लिए रायटर्स के डायरेक्टर डेविड थॉम्पसन और फेमस ब्रॉडकास्टर केविन न्यूमैन का फेक कोट दिया गया है।
कृति सेनन ने इंटरव्यू को बताया फेकः
अब आइए इसकी सच्चाई जानते हैं। दरअसल करन जोहर और कृति सेनन का फेक इंटरव्यू प्रकाशित कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कृति सेनन ने इस फेक इंटरव्यू को प्रकाशित करने वालों के खिलाफ कानून कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने एक पोस्ट में लोगों से ऐसी फेक और भ्रामक सूचनाओं से आगाह रहने को कहा है।
निष्कर्षः
अभिनेत्री कृति सेनन ने करन जोहर के ‘कॉफी विथ करन’ शो में किसी भी ट्रेडिंग कंपनी का प्रचार नहीं किया है। इसलिए वेबसाइट्स पर कृति सेनन और करन जोहर का फेक इंटरव्यू प्रकाशित किया गया है। कृति सेनन ने खुद इसका खंडन किया है। इसलिए ऐसे ट्रेडिंग कंपनियों के झांसे से लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है।