सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने के अंदर एक युवक की कुछ लोगों द्वारा पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अमेठी में बीजेपी नेता को तमाचों का प्रसाद मिला। अबकी बार 400 पार की हकीकत देख लीजिए।
इस वीडियो को शेयर करते हुए राधिका यादव नामक यूजर ने लिखा- “अब पूरे भारत में यही दृश्य देखेंगे आप लोग अमेठी में भाजपा नेता को तमाचों का प्रसाद मिला #AbkiBar400Par की हालत देखिए। #कुटापा“
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च किया। हमें वीडियो के संदर्भ में आज तक, एबीपी न्यूज और हिन्दुस्तान सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसके अनुसार यह घटना 10 मई 2023 की है, जब निकाय चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की थाने में ही पिटाई कर दी थी।
सोर्स- आज तक, एबीपी न्यूज और हिन्दुस्तान
गौरीगंज विधानसभा सीट से राकेश प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। हालांकि हाल ही में हुए राज्यसभा चुनावों में राकेश सिंह ने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए क्रॉस वोटिंग की थी। राकेश प्रताप सिंह ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि जिन 3 राज्यसभा प्रत्याशियों को सपा की तरफ से उतरा गया था, वह हमारे कार्यकर्ता नहीं थे, इसलिए उन्होंने 6 विधायकों के साथ बीजेपी को वोट दिया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि अमेठी में बीजेपी नेता की पिटाई का वायरल वीडियो साल 2023 में हुए निकाय चुनाव के दौरान का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।