सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में पूरी सड़क को ब्लॉक करके रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है।
मनोज श्रीवास्तव नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा,“सडक पर नमाज़ के बाद पेश है सडक पर इफ्तार पार्टी, ये पश्चिम बंगाल-कोलकाता से है, जातिवादी हिन्दुओ सुधर जाओ, वरना वो दिन दूर नही है, जब कोई बाबर औरंजेब दिल्ली की सत्ता पर बैठ, पाकिस्तान कश्मीर और बांग्लादेश की तरह, तुमहारा अस्तित्व भारत से मिटा दे”।
अन्य यज़र्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ वीडियो शेयर किया गया है।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो कर्नाटक के मैंगलोर का है, जहां यह इफ्तार पार्टी मुदिपु में सड़क पर ऑटो चालकों के लिए आयोजित की गई थी। जिसके बाद इफ्तार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वहीं चुनाव आयोग ने सार्वजनिक सड़क पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले अबुबक्र सिद्दीकी को नोटिस जारी किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है, बल्कि कर्नाटक के मैंगलोर का है। जहां ऑटो चालकों के लिए सड़क पर इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इफ्तार पार्टी आयोजित करने वालों को नोटिस जारी किया है।