सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। एक यूजर ने एबीपी न्यूज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से 15000 के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है। वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी जमानत मिलने का दावा किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट ने ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है।
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए एबीपी न्यूज का यूट्यूब चैनल देखा। हमें यह वीडियो 16 मार्च 2024 को अपलोड मिला, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई।
वहीं आज तक की खबर के अनुसार- “दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को झटका लगने के बाद मुख्यमंत्री आज कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट से केजरीवाल को 15000 रुपए मूल्य के जमानती बॉन्ड और एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। जांच एजेंसी ने उन्हें जारी किए गए समन का अनुपालन न करने के आरोप वाली ईडी की शिकायतों पर राउज एवेन्यू कोर्ट (मजिस्ट्रेट कोर्ट) ने केजरीवाल को आज शनिवार को पेश होने को कहा था।” गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति केस में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को हिरासत में लिया था।
वहीं कोर्ट में आज हुई सुनवाई के बाद केजरीवाल को 14 दिन की जेल भेजा गया है। आज तक की खबर के अनुसार “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक जेल भेज दिया गया है। केजरीवाल को आज ईडी हिरासत खत्म होने पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने आगे कस्टडी नहीं मांगी थी, जिसके बाद कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फैसला लिया। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री जी, जो ये कर रहे हैं वो देश के लिए अच्छा नहीं है। केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वो सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। बल्कि जेल से सरकार चलाएंगे।”
निष्कर्षः
DFRAC फैक्ट चेक से साफ है कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने का दावा भ्रामक है। दरअसल एबीपी न्यूज की यह खबर 16 मार्च 2024 की है, तब केजरीवाल को ईडी द्वारा अरेस्ट नहीं किया गया था। आज हुई सुनवाई के बाद केजरीवाल को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।