सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग दो युवकों की पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंदिर में प्रवेश करने पर दबंगों ने 2 शुद्र व्यक्तियों पर अत्याचार किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कविता यादव नामक यूजर ने लिखा- “मुरादाबाद (UP): मंदिर में प्रवेश करने पर दबंगों ने 2 शुद्र व्यक्तियों पर किया अत्याचार…!! भई तुम उनके मंदिरों में जाते ही क्यों हो जब वे तुमलोगों को हिंदू स्वीकार ही नही करते तो???”
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस घटना के संदर्भ में दैनिक भास्कर और हिन्दुस्तान सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसके अनुसार मुरादाबाद में लाइन पार स्थित माता मंदिर के सेवादारों के साथ मंदिर में घुसकर मारपीट करने की घटना सामने आई है।
‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के अनुसार होली की सुबह सेवादार संजीव, पारस और लकी होली के बाद मंदिर की सफाई कर रहे थे। सफाई के बाद जब संजीव घर जाने लगा तो, मंदिर के पास बुलट से आ रहे अंश और हिमांशु ने उसे टक्कर मार दी। वहां दोनों के बीच कुछ विवाद हो रहा था, तभी वहां से गुजर रहे पुलिसवालों ने दोनों को डांटकर अलग कर दिया। इसके कुछ देर अंश और हिमांशु कुछ लोगों के साथ आए और मंदिर के सेवादारों की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है। इस विवाद में मंदिर में प्रवेश करने पर शुद्रों की पिटाई जैसा जाति का एंगल नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मारपीट आपसी विवाद के बाद हुआ था।